मोबाइल पर अब सुनने को नहीं मिलेगी यह बात-सरकार को लिखी गई चिट्ठी

मोबाइल पर अब सुनने को नहीं मिलेगी यह बात-सरकार को लिखी गई चिट्ठी

नई दिल्ली। देशभर के मोबाइल धारकों को अगले दिनों में शायद कोरोना महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने वाली कॉलर ट्यून शायद सुनने को नहीं मिलेगी, क्योंकि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से सरकार को चिट्ठी लिखकर इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग की गई है। अब केवल सरकार के फैसले का इंतजार रह गया है।

टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से सरकार को चिट्ठी लिखकर बताया गया है कि अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं। नियमित रूप से कोविड-19 के मरीज नहीं मिलने से अब जनजीवन भी लगातार सामान्य हो रहा है। ऐसे हालातों के बीच कोविड-19 महामारी से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने वाली कॉलर ट्यून की जरूरत नहीं है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से सरकार को चिट्ठी लिखकर इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग इस वजह से करनी पड़ी है क्योंकि लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि अब यह कॉलर ट्यून लोगों को जागरूक करने की बजाय केवल उनका वक्त बर्बाद कर रही है। हालांकि सरकार की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि इस कॉलर ट्यून को कब और किस दिन से बंद किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 21 महीने पहले सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कोविड-19 कॉलर ट्यून शुरू की गई थी।

epmty
epmty
Top