बहनों के खातों में पैसा आने से उनके जीवन में आया बदलाव: शिवराज

बहनों के खातों में पैसा आने से उनके जीवन में आया बदलाव: शिवराज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना का पैसा आने से उनके जीवन में बदलाव आया है।

चौहान द्वारा आज ग्वालियर से सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत 1269 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मेरी लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा आना शुरू हुआ है, तब से उनके जीवन में बदलाव आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बहनों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं, उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। आज ग्वालियर की धरती पर लाड़ली बहनों तथा यहां की जनता ने फूलों की वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, मेरा संकल्प है कि मैं आपके जीवन में कोई कांटे नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, अगले साल से हमारे बच्चे 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएंगे तो मामा 25 हजार रुपए उनके खातों में डालेगा।

चौहान ने कहा कि गांव और शहर के स्कूल में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें मामा स्कूटी दिलाएगा। हमने फैसला किया कि टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी। आज 3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही हैं। हमने उन्हें इस शर्त पर यह टोल टैक्स दिए हैं कि अगर वह 1 लाख रुपए वसूलेंगी तो उसमें से उन्हें 30 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तुम्हारा भाई तुमको वचन देता है कि बहनों की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपए कराने के लिए जी जान से तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा।

epmty
epmty
Top