इंतजार हुआ खत्म- PM इस दिन जारी करेंगे किसान निधि योजना की किस्त

इंतजार हुआ खत्म- PM इस दिन जारी करेंगे किसान निधि योजना की किस्त

नई दिल्ली। देशभर के किसानों के लिए एक खुशखबरी अब सामने आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को जारी कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में स्थानांतरित किया जाएगा। दो हजार रुपए किसानों के खाते में भेजने के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन आगामी 31 मई 2022 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करते हुए इसी दिन यानी 31 मई को ही देशभर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

epmty
epmty
Top