2000 रुपए की वैल्यू हुई डाउन- बदले ने दिए जा रहे अब इतने रुपए

2000 रुपए की वैल्यू हुई डाउन- बदले ने दिए जा रहे अब इतने रुपए

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना के बाद इसी महीने की 23 मई से 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी बीच पिछली नोटबंदी की तरह इस बार भी दलाल किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं और बाजारों में नया खेला शुरू करते हुए 2000 रुपए के नोट के बदले संबंधित को 1900 रुपए दिए जा रहे हैं। हालांकि सरकार की ओर से 2000 के नोट को बदलने और उसे जमा करने का 4 महीने का समय दिया गया है। इसके बावजूद बाजार में शुरू हुए खेले को थामने के लिए कोई आगे आता नहीं दिख रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से चलन से बाहर किए गए 2000 रुपए के नोट को बदलने को लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक इसी साल की 30 सितंबर तक 2000 रुपए का नोट चलन में रहेगा। साथ ही इस दौरान इन नोटों को बैंकों में बदलवाना भी होगा। की गई व्यवस्था के मुताबिक एक बार में एक व्यक्ति केवल 2000 रुपए के 10 नोट ही बैंक में ले जाकर बदल सकता है। कोई भी कारोबारी समेत अन्य व्यक्ति 2000 रुपए का नोट लेने से इनकार नहीं कर सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक एवं सरकार के साफ-साफ निर्देशों के बावजूद शहरों में कारोबारी गुलाबी नोट को देखते दूर भागते दिखाई देते हैं। नई व्यवस्था के मुताबिक कुछ दुकानदार 2000 रुपए के नोट के बदले 1900 रुपए ही संबंधित को हाथ पर थमाते हैं। उन्नीस सौ रुपए का नाम सुनते ही एक बार तो ग्राहक का भी माथा ठनक जाता है लेकिन बैंकों की भागदौड़ के बजाय वह 1900 रुपए लेना ही बेहतर समझता है।

epmty
epmty
Top