बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़ी स्थिति - बिजली पानी को तरसे लोग

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़ी स्थिति - बिजली पानी को तरसे लोग

लखनऊ। बिजली कर्मचारियों की चल रही हड़ताल से सूबे की बिजली आपूर्ति चरमरा कर रह गई है। उत्तर प्रदेश के शहरों ही नहीं गांव में भी बिजली का संकट पैदा हो रहा है हालांकि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बातचीत का रास्ता खुला रखा हुआ है मगर हड़ताली अभी बातचीत को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। इस हड़ताल के बाद प्रदेश के शहर और गांव में बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है। बिजली नहीं आने से शहरों में तो लोग पानी को भी तरसने लगे हैं हालांकि ऊर्जा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की लगातार कोशिश हो रही है लेकिन फिर भी बिजली का संकट कम नहीं हो रहा है।

हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट ने भी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति को हड़ताल पर फटकार भी लगाई है लेकिन कर्मचारी संघ पीछे हटने को तैयार नहीं है। बीती रात से बारिश के कारण उन इलाकों की भी विद्युत आपूर्ति लगभग ठप सी पड़ गई है जहां विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही थी। क्योंकि बारिश की वजह से कई जगह विद्युत लाइनों में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही ।है विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली और पानी के गायब होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

epmty
epmty
Top