सड़क के बीच बना था धार्मिक स्थल- पुलिस प्रशासन ने तुड़वाया

सड़क के बीच बना था धार्मिक स्थल- पुलिस प्रशासन ने तुड़वाया

बाराबंकी। योगी सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों या फिर सड़क पर बने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने के आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन अब एक्शन में आ गया है। इसी के तहत बाराबंकी में सड़क पर बने धार्मिक स्थल को हटा दिया गया है। महाबली ने कुछ ही देर में उक्त निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों या सड़क पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश दिये थे। इसके बाद हाल ही में योगी सरकार द्वारा मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिये थे, जो सार्वजनिक स्थलों पर या फिर सड़क पर बने हुए हैं। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा बाराबंकी में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, जिसमें नगर पंचायत फतेहपुर में मध्य रोड पर लगे पेड़ के पास बने धार्मिक स्थल को हटाने के बारे में बताया गया और आपसी सहमति कायम की गई।

बैठक में तय किया गया कि धार्मिक स्थल को वहां से हटाकर ईदगाह के पास शिफ्ट कर दिया जायेगा। इसी के चलते आज एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में जेसीबी द्वारा धार्मिक स्थल को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने की कार्रवाई की गई।

epmty
epmty
Top