मंत्री ने केजरीवाल की तुलना भगवान राम से कर सत्येंद्र जैन को बताया...

मंत्री ने केजरीवाल की तुलना भगवान राम से कर सत्येंद्र जैन को बताया...

नई दिल्ली। विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री ने आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की और सत्येंद्र जैन को हनुमान जी की तरह जनता का सेवक बताया।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट पेश किया। 76000 करोड रुपए का बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। वित्त मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा है कि केजरीवाल अपने वचन के पक्के हैं। दिल्ली की बदलती तस्वीर अरविंद केजरीवाल की वचनबद्धता का परिणाम है।

वित्त मंत्री ने कहा कि महाराज दशरथ के द्वारा माता के कैकेई को दिए गए वचन को पूरा करने के लिए भगवान श्री राम सब कुछ त्याग कर 14 साल के लिए वनवास में चले गए थे। इस दौरान भगवान राम को जंगल में रहना पड़ा और कंदमूल खाकर अपनी भूख प्यास बुझानी पड़ी। जमीन पर सोते हुए भगवान राम ने 14 साल तक संघर्ष किया और मुश्किलों का सामना किया। परंतु वह पिता को दिए गए वचन से पीछे नहीं हटे। ठीक उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों से वादा करते हुए कहा था कि वह दिल्ली के लोगों को बेहतर जिंदगी देने के साथ उनके बच्चों को शानदार शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि इस वचन को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पिछले 9 साल के भीतर केजरीवाल के विरोधियों ने उनके काम को रोकने की हर संभव कोशिश की। लेकिन जिस तरह सामने आई तमाम मुश्किलों के बावजूद भगवान नाम पीछे नहीं हटे, ठीक उसी तरह अरविंद केजरीवाल भी अपने वादों से पीछे नहीं हटे और दिल्ली की सूरत संवारने में लग रहे।

दिल्ली सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कामकाज के लिए वित्त मंत्री ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तारीफ की और कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं की क्रांति का जिक्र एक नाम के बिना अधूरा रहेगा और वह है मेरे बड़े भाई सत्येंद्र जैन। उन्होंने कहा कि जिस तरह राम भक्त हनुमान जी आपदा की घड़ी में संजीवनी का पर्वत ही उठाकर ले आए थे, ठीक उसी तरह सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था को पुनर्जीवित कर दिल्ली वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

epmty
epmty
Top