मेहरबान हुए जिलाधिकारी ने कर दी ठंड से ठिठुर रहे बच्चों की छुट्टी

मेहरबान हुए जिलाधिकारी ने कर दी ठंड से ठिठुर रहे बच्चों की छुट्टी

लखीमपुर खीरी। ठंड से बचाने के लिए शासन और प्रशासन को कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं। जिलाधिकारी ने वातावरण में व्याप्त गलत भरी सर्दी को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी कहा है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में आने वाले परिषदीय तथा मान्यता प्राप्त एवं cbse ICSE बोर्ड कथा KGVV कू समस्त स्कूलों में 24 जनवरी तक विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया था। परंतु मौजूद समय में मौसम के सामान्य नहीं होने की वजह से जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला अधिकारी से मिले आदेशों के बाद लखीमपुर खीरी के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त तथा cbse एवं , ICSE बोर्ड के हिंदी अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय में 27 जनवरी का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top