विवाह के समारोह की भोज में हर्ष फायर

विवाह के समारोह की भोज में हर्ष फायर

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक सीआरपीएफ जवान धीर सिंह तोमर की मौत के बाद कलेक्टर द्वारा हाल ही में शादी व अन्य समारोहों में हथियार ले जाने और हर्ष फायर करना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है।

कलेक्टर के प्रतिबंध के बाद भी आज फिर एक शादी समारोह में हर्ष फायर किए जाने का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हर्ष फायर किए जाने का यह वीडियो बागचीनी थाना क्षेत्र के दोनारी गांव का बताया गया है, जहाँ राहुल सिंह नामक एक युवक की शादी के दौरान दावत खाते समय जब एक युवक ने हर्ष फायर किया तो वहां दावत खा रहे अन्य युवकों में प्रतिस्पर्धा हो गई गई और एक के बाद एक ताबड़तोड़ हर्ष फायर होने लगे जिससे वहां खाना खा रहीं महिलाओ में भगदड़ मच गई।

वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी के संज्ञान में आने बाद उन्होंने संबधित थाना प्रभारी को हर्ष फायर करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर्ष फायर करने वालों के सस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिये मुरैना कलेक्टर को अनुसंशा की जायेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top