महानायक अमिताभ के बंगले प्रतीक्षा की दीवार पर बजेगा हथोड़ा

महानायक अमिताभ के बंगले प्रतीक्षा की दीवार पर बजेगा हथोड़ा

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका बीएमसी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा की एक तरफ की दीवार पर हथोडा बजाकर तोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत वर्ष 2017 में ही बीएमसी ने बिग बी को नोटिस जारी कर दिया था। लेकिन इस नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया गया है। जिसके चलते उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मुंबई महानगरपालिका बीएमसी अब अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले प्रतीक्षा की एक तरफ की दीवार को तोड़ने की तैयारी कर रहा है। दीवार तोड़ने की बाबत बीएमसी ने वर्ष 2017 में ही बिग बी को बाकायदा एक नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस का जवाब अभी तक ना दिए जाने पर बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को थोड़ी जाने वाले हिस्से को चिन्हित करने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए बिग बी के बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है।

यह रास्ता अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा से शुरू होकर एस्कान मंदिर की तरफ जाता है। जुहू स्थित यह बंगला बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ बच्चन के तीन और बंगले हैं। संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई मौजूदा समय में 45 फुट है। बीएमसी इसकी चौड़ाई को बढ़ाकर 60 फुट करना चाहता है ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से छुटकारा मिल सके। सड़क के चौड़ीकरण के दायरे में दो बंगले आ रहे हैं। जिनमें से एक अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा और दूसरा प्रमुख उद्योगपति केवी सत्यमूर्ति का बंगला है। सत्यमूर्ति के बंगले का ज्यादातर हिस्सा चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है। इसलिए उन्होंने बीएमसी का नोटिस मिलने के बाद न्यायालय का रुख कर लिया था।

epmty
epmty
Top