शासन ने नाकारा डॉक्टरों को दिखाया बाहर का रास्ता-कर दी सेवायें समाप्त

शासन ने नाकारा डॉक्टरों को दिखाया बाहर का रास्ता-कर दी सेवायें समाप्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 229 चिकित्सकों के खिलाफ की गई सेवा समाप्ति की कार्यवाही से काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के भीतर हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से लिये गये एक बडे फैसले के अंर्तगत उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 229 डाक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी है। सरकार की ओर से विभिन्न अस्पतालों में तैनाती किए जाने के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले डाक्टरों पर यह कार्यवाही की गई है! नियुक्ति पत्र लेने के बावजूद छह महीने तक इन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। ऐसे में डयूटी के प्रति लापरवाह इन सभी डाक्टरों का ब्योरा जुटाया गया और इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब इन पदों को खाली मानते हुए इन्हें दोबारा भरने के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) डा. राजागणपति आर की ओर से इन डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top