किसानों के आगे झुकी सरकार- माननी पड़ गई 13 में से 12 मांग

किसानों के आगे झुकी सरकार- माननी पड़ गई 13 में से 12 मांग

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को बैठक के दौरान सरकार की ओर से मान लिया गया है। किसानों की 13 में मानी गई 12 मांगों में प्रमुख मांग के तहत आगामी 7 जून से धान रोपाई के पहले चरण की शुरुआत की जाएगी। पंजाब सरकार की ओर से तीन चरणों के अंतर्गत धान रोपाई की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। उधर चंडीगढ़ की सीमा पर बड़ी संख्या पर डटे हुए किसानों ने सरकार की ओर से औपचारिक आदेश जारी किए जाने के बाद ही वहां से पीछे हटने की बात कही है।

बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोपहर बाद संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किसानों की धान रोपाई की प्रमुख मांग को स्वीकार कर लिया गया है। बैठक में तय हुई शर्तों के अंतर्गत आगामी 7 जून से इसके पहले चरण की शुरुआत होगी। क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से तीन चरणों में धान की रोपाई की मांग को स्वीकार किया गया है।

दरअसल पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि धान की रोपाई का सत्र आगामी 18 जून से शुरू किया जाए और पूरी प्रक्रिया को चार चरणों के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। इसे लेकर किसानों की ओर से आपत्ति जताई गई थी। अब यह प्रक्रिया तीन चरणों के अंतर्गत पूरी होगी और इसकी शुरुआत आगामी 7 जून से की जाएगी। पहले चरण में उन इलाकों में धान की रोपाई का काम किया जाएगा जहां पर पानी की कमी है। इसके बाद 14 एवं 17 जून को दूसरे एवं तीसरे चरण की शुरुआत होगी।

किसानों से मुलाकात में भगवंत मान ने मूंग की फसल को भी एमएसपी पर खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए मंडियों का भी चयन कर लिया गया है। जल्दी ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

epmty
epmty
Top