ग्राम प्रधानों को मिला तोहफा-CM ने किया यह ऐलान..

ग्राम प्रधानों को मिला तोहफा-CM ने किया यह ऐलान..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा देते हुए उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा गांव में रहने वाले लोगों को गांव में बनने वाले सचिवालय से भी लाभ मिलेगा। उन्हें विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया गया है। सीएम की घोषणा के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य के मानदेय को 500 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये कर दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य को 1000 रूपये के मुकाबले अब 1500 रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है। ग्राम प्रधान को मिलने वाला 3500 रूपये का मानदेय अब बढाकर 5000 रूपये कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख के मानदेय को 9800 रूपये बढ़ाकर 11300 मानदेय कर दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष को अब मानदेय के रूप में 14,000 के बजाय 15500 रूपये प्रति बैठक मिलेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश की सभी 58189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ किया गया है। गांव में रहने वाले लोगों को इस सचिवालय का लाभ मिलेगा और आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आदि कार्यों के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी होगी। गांव से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी अब एक ही छत के नीचे गांव वालों को आसानी से सुलभ हो सकेंगे।



epmty
epmty
Top