बोले पूर्व मंत्री- अगर मेरा मुंह खुला तो देश की राजनीति में आएगा भूचाल

बोले पूर्व मंत्री- अगर मेरा मुंह खुला तो देश की राजनीति में आएगा भूचाल

देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर 12 घंटे से भी अधिक समय तक चुप रहे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है की मान जाओ क्यों मेरा मुंह खुलवा रहे हो, अगर मैंने अपना मुंह खोला तो उत्तराखंड की नहीं बल्कि देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा पिछले तकरीबन 12 घंटे से की जा रही पूछताछ को लेकर लंबे समय तक शांत रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुखर होते हुए कहा है कि अगर मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

पूर्व मंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई 12 घंटे से भी अधिक की पूछताछ के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि जिनके घर कांच के होते हैं उन्हें दूसरे के मकान पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। हालांकि मैं शांत हूं लेकिन अगर मेरा मुंह खुला तो उत्तराखंड ही नहीं देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

epmty
epmty
Top