हल्दी घी लगाने की सलाह देने वाला चिकित्सक सुरक्षित- वार्डबॉय बर्खास्त

हल्दी घी लगाने की सलाह देने वाला चिकित्सक सुरक्षित- वार्डबॉय बर्खास्त

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने अजीबोगरीब कारनामे को अंजाम देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आग से झुलसे जिस मरीज को बेहतर इलाज देने के लिए कहा उसे चिकित्सकों ने हल्दी और घी लगाकर जल्दी ठीक होने की सलाह देते हुए घर भेज दिया। हैरानी की बात यह है कि शिकायत पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय एक वार्डबॉय को बलि का बकरा बनाते हुए उसे बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक इसी महीने की 10 नवंबर को जब गाजियाबाद के दौरे पर आए थे तो संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के निरीक्षण में आग से झुलसे एक मरीज ने अस्पताल में इलाज नहीं मिलने और उससे बाहर से दवा मंगाने की शिकायत डिप्टी सीएम से की थी।

डिप्टी सीएम ने हाथ जोड़कर मरीज से माफी मांगते हुए डॉक्टरों को उक्त मरीज का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया था। लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम की सिफारिश वाले मरीज को घर पहुंचकर घी और हल्दी लगाने की सलाह देते हुए उसे घर भेज दिया।

इस मामले की शिकायत जब डिप्टी सीएम तक पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की ओर से मरीज को हल्दी और घी लगाकर जल्दी ठीक होने की सलाह देने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय 1 वार्डबॉय को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि आरोपी डॉक्टर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। लेकिन वार्डबॉय को बर्खास्त किए जाने का मामला लोग अपनी समझ से बाहर पा रहे हैं।

epmty
epmty
Top