खुली पोल-बाहर की दवा लिख रहे डॉक्टर का मंडलायुक्त ने किया इलाज
लखनऊ। सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची मंडलायुक्त को जब अस्पताल में भर्ती मरीजों से बाहर से दवा मंगाई जाती मिली तो मंडलायुक्त ने डॉक्टरों एवं अस्पताल के स्टाफ की जमकर क्लास ली और उन्हें फटकार लगाई।
शुक्रवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान जब मंडलायुक्त ने मरीजों को लिखे गए दवाईयों के पर्चे चेक किए तो उन्हें बाहर से दवा मंगाने के लिए लिखी गई थी। इस नजारे को देख मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टर कुलदीप वर्मा फिजिशियन के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से संवाद करते हुए पूछा कि कोई भी दवा उन्हें बाहर से तो नहीं लेनी पड़ रही है, क्योंकि सारी दवाइयां सरकार की ओर से अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने साथ मौजूद चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हैं, उन दवाइयों को आवश्यक रूप से बाहर से नहीं लिखा जाए और जो दवाइयां अस्पताल के स्टॉक में नहीं है उनकी सूची बनाकर हमें बताएं। मंडलायुक्त ने सिविल अस्पताल के अलावा बलरामपुर चिकित्सालय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया और डेंगू तथा मलेरिया वार्ड में पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।