सड़क पर फर्राटा भर रही कार धूं-धूं कर हो गई स्वाहा

सड़क पर फर्राटा भर रही कार धूं-धूं कर हो गई स्वाहा

इंदौर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए हवा से बातें कर रही कार थोड़ी ही देर में जलकर स्वाहा हो गई। कार में सवार हाईकोर्ट के वकील और उनके साथी ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। लग्जरी कार एक दिन पहले ही मिस्त्री के यहां से दुरुस्त होकर आई थी, आग लगने के बाद बेशकीमती का कबाड़ में तब्दील हो गई है।

दरअसल हाईकोर्ट में वकालत करने वाले एक वकील के पास मुंबई से उनका दोस्त मिलने के लिए आया था। दोस्त को कहीं पर जाना था, जिसके चलते हाईकोर्ट के वकील की गाड़ी दोस्त ने मांगी और वह अपना काम निपटाने चल दिए। इस दौरान वकील साहब भी किसी काम से कार के भीतर सवार हो गए। इंदौर के बिचौली मर्दाना बाईपास रोड पर फर्राटा भर रही लग्जरी कार में से धुआं उठता दिखाई दिया। जिसके चलते कार में बैठे लोग सड़क के किनारे कार को खड़ी कर उससे बाहर आ गए। जब तक हादसे के बारे में किसी को जानकारी दी जाती, उससे पहले ही कार का ऑटोमेटिक लॉक बंद हो गया और उसमें धंू-धूं कर जलने लगी धूं-धूं कर जल रही कार थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गई बताया जा रहा है। कार काफी समय से वकील साहब के यहां खराब खड़ी कार को मैकेनिक को ठीक करने के लिए दिया गया था।

घटना के एक दिन पहले ही मैंने मैकेनिक ने गाड़ी लाकर वकील साहब को दी थी। उस समय भी इंजन से धुआं उठ रहा था। मैकेनिक को जब बताया गया तो उसने एक आध दिन चलाकर देखने व ठीक करने का आश्वासन दिया था। घटना के बाद गाड़ी के अधिकृत लोगों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि गाड़ी में अचानक आग नहीं लगती, मैकेनिक की कोई गलती हुई है। अन्यथा लग्जरी गाड़ियों के लिए एक स्केनर है जो आसानी से गाड़ी की तकनीकी जांच कर लेता है। गाड़ी की समस्या का तुरंत पता लग जाता है।



Next Story
epmty
epmty
Top