राहगीर को कुचलते हुए कार कंटेनर से भिडी- दो की मौत तीन घायल

राहगीर को कुचलते हुए कार कंटेनर से भिडी- दो की मौत तीन घायल
  • whatsapp
  • Telegram

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर के समीप आज सुबह एक कार राहगीर को कुचलते हुए सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से भिड गयी, जिससे राहगीर सहित दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। कार गृह मंत्री के स्टाफ की बतायी जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह गृह मंत्री के स्टॉफ के सदस्य दतिया से उज्जैन जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर उनकी कार ने ग्राम सरेड़ी निवासी कन्हैयालाल (30) को अपनी चपेट में ले लिया और युवक को कुचलते हुए वाहन रोड किनारे खड़े कंटेनर से भिड़ गया। हादसे में कन्हैयालाल और कार चालक प्रताप सिंह जादौन (40) निवासी ग्वालियर की मौत हो गयी, जबकि गृह मंत्री का स्टाफ गोपीलाल वर्मा सहित तीन घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top