ढोल नगाड़े संग पहुंचे बुलडोजर ने किया अपराधी का आलीशान मकान जमींदोज

ढोल नगाड़े संग पहुंचे बुलडोजर ने किया अपराधी का आलीशान मकान जमींदोज

नई दिल्ली। सरकार की ओर से अपराधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के माध्यम से कड़ा रवैया अपनाया जा रहा है। आदतन अपराधी के आलीशान मकान पर पुलिस के साथ ढोल नगाड़ों की थाप के साथ पहुंचे बुलडोजर ने थोड़ी ही देर में अपने मजबूत जबड़ो से अपराधी के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने वाली पुलिस अपने साथ बुलडोजर को लेकर आदतन अपराधी शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोव के मकान पर पहुंची, जिसके ऊपर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर संदीप जी आर एवं एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में अपराधी के आलीशान मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है। ग्राम रामगढ़ में बने शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोव के आलीशान मकान को बुलडोजर से गिराने के दौरान मौके पर भारी पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ भी जमा रही, जिस समय जिला प्रशासन की ओर से अपराधी शहजाद खान उर्फ सोनू स्टोव के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा था उस दौरान मौके पर ढोल नगाड़े भी बजाए जा रहे थे।

जिला प्रशासन का कहना है कि ढोल नगाड़ों के माध्यम से हम आसपास के लोगों को भी यह बताना चाहते हैं कि अपराधी कोई भी हो और चाहे वह कितना ही बड़ा हो, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ढोल बजाकर आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि वह देखें और सबक लें कि किसी भी प्रकार का अपराध करने की सजा क्या हो सकती है।

epmty
epmty
Top