जेलों में टेली मेडिसिन, जेलकर्मियों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

जेलों में टेली मेडिसिन, जेलकर्मियों को बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी जेलों में कैदियों के लिए टेली मेडिसिन सुविधा शुरू करने के साथ ही इनकी डाइट मनी में 10 रुपये की वृद्धि की है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि सरकार ने पुलिसकर्मियों की तर्ज पर जेलकर्मियों को भी राज्य परिवहन की बसाें में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया है। जेल कर्मियों के लिए कपल केस में ऑनलाइन तबादला नीति के तहत भी सुविधा दी जाएगी। सरकार इसके अलावा जेलों के बाहर पेट्रोल पम्प भी स्थापित करने जा रही है तथा इस कड़ी में अभी तक 11 जेलों के बाहर पेट्रोल पम्प स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई है। सरकार ने कैदियों की डाइट मनी में इजाफा करते हुये 10 करोड़ रुपए अतिरिक्त जारी करेगी।

प्रवक्ता के अनुसार सरकार जेलों में बेहतर व्यवस्था करने हेतु प्रयासरत है। राज्य की जेलों में इस समय 22 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है जिसे 26 हजार तक किया जाएगा। फतेहाबाद में जेल निर्माण के लिए जमीन खरीदी गई है। रेवाड़ी में भी जेल का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जो अगले वर्ष फरवरी तक खोल दी जाएगी। चरखी दादरी में भी जेल और कार्यालय के लिए 98 एकड़ जमीन खरीदी गई है। जेल स्टाफ प्रशिक्षण के लिए करनाल में जेल प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है , जो दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जाएगा।

epmty
epmty
Top