शिक्षकों एवं स्नातकों की बल्ले बल्ले- 30 जनवरी को मिलेगी छुट्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने 39 जनपदों के शिक्षकों एवं स्नातकों को आगामी 30 जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश देने का निर्देश जारी किया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 5 सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विधान परिषद की 5 सीटों के लिए कराए जा रहे उपचुनाव में 39 जनपदों के शिक्षक एवं स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए उपचुनाव में इलेक्शन लड़ने के लिए उतरे उम्मीदवारों को अपने वोट देंगे।
30 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सीटों के उपचुनाव के मतदान की तिथि मुकर्रर की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आईएएस दुर्गाशंकर मिश्र ने एक आदेश जारी करते हुए विधान परिषद की 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के अंतर्गत राज्य के 39 जनपदों में आगामी 30 जनवरी को मतदान करने वाले स्नातक एवं शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने का निर्देश दिया है।