सपा प्रवक्ता को सुप्रीमकोर्ट का झटका- गिरफ्तारी की तलवार अभी बरकरार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी के मामले में पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए भूमिगत हुए सपा प्रवक्ता को उच्चतम न्यायालय से भी जोरदार झटका लगा है। पुलिस कार्रवाई पर ब्रेक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे सपा प्रवक्ता की याचिका पर तत्काल सुनवाई से अदालत द्वारा इंकार कर दिया गया है जिससे सपा प्रवक्ता के सिर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार अभी तक बरकरार है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाही पर रॉकी मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग भदौरिया की ओर से दायर की गई याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया है की दाखिल की गई याचिका पर जनवरी से पहले सुनवाई संभव नहीं है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग अपनी याचिका में की है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई आपत्तिजनक मामले में एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। पुलिस लगातार सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ कर रही है, जिसके अंतर्गत सपा प्रवक्ता को भगोड़ा भी घोषित कर दिया गया है। फरार हुए सपा प्रवक्ता अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर देने से अब सपा प्रवक्ता के ऊपर लटकी गिरफ्तारी की तलवार अभी तक बरकरार है।