गन्ना किसानों को मिलेगी 3500 करोड़ की सब्सिडी

गन्ना किसानों को मिलेगी 3500 करोड़ की सब्सिडी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीनी वर्ष 2020-21 के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात अनुमति देते हुए गन्ना किसानों को 3500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे तकरीबन पांच करोड़ किसानों और पांच लाख मजदूरों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों को 3500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया है जो सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इससे किसानों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा चीनी वर्ष में 310 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है जबकि खपत 260 लाख टन है। इससे चीनी मिलों में भंडारण की स्थिति बनी हुई। इससे निपटने के लिए सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। इससे किसानों को उनका भुगतान मिल सकेगा और तकरीबन पांच लाख मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।

epmty
epmty
Top