कॉलेजों में छात्रों की सरकार- महाविद्यालयों में चल रहा मतदान

कॉलेजों में छात्रों की सरकार- महाविद्यालयों में चल रहा मतदान

देहरादून। महाविद्यालय के अंदर छात्रों की सरकार को लेकर मतदान का काम अनवरत रूप से जारी है। राज्य के 123 महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं छात्र संघ चुनाव के अंतर्गत अपनी पसंद के उम्मीदवार के समर्थन में वह डाल रहे हैं। मतदान के प्रति छात्र छात्राओं में इस कदर उत्साह है कि पोलिंग बूथों पर मतदाता छात्र छात्राओं की लाइन लगी हुई है।

शनिवार को उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के अंतर्गत सवेरे शुरू हुआ मतदान लगातार चल रहा है। देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से लेकर हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान को पहुंच रहे हैं। हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कालेज और उसके आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कालेज में 11000 छात्र छात्राएं मतदान करने के पात्र हैं। दोपहर 2.00 बजे तक मतदान का काम संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद 3.00 बजे से मतगणना आरंभ होगी और देर शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। कॉलेज के छात्र संघ के 10 पद हेतु 73 प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प बन गया है। एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एबीवीपी के बागी उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है।

epmty
epmty
Top