मध्यप्रदेश में और रोजगार बढ़ाने पर विशेष जोर - शिवराज

मध्यप्रदेश में और रोजगार बढ़ाने पर विशेष जोर - शिवराज

बुधनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार युवाओं को और बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रयास लगातार तेज किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर औद्योगिक क्लस्टर्स, इन्क्यूबेशन सेंटर्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आने वाले समय में विभिन्न सरकारी विभागों में एक लाख भर्तियां करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने यह भी दावा किया कि इसके अलावा पिछले आठ माह में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार और स्वरोजगार की गतिविधियों से जोड़ा गया है।

बुधनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक वर्ष में एक लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की सीमाएं हैं। इसलिए सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य में खासतौर से युवक युवतियों को स्वराेजगार के अवसर भी मुहैया करा रही है। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध भी नागरिकों से किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर (महाकाल लोक) के 11 अक्टूबर को होने जा रहे लोकार्पण समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से पूरे राज्य के अलावा अन्य लोग भी देख सकेंगे। उन्होंने राज्य के निवासियों से इस कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया और कहा कि इस दिन राज्य में विभिन्न मंदिरों में दीप प्रज्जवलित कर विशेष आराधना भी की जाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top