भू-माफियाओं के कब्जे से सोसाइटी के सदस्यों को न्याय मिला

भू-माफियाओं के कब्जे से सोसाइटी के सदस्यों को न्याय मिला

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भू-माफियाओं के कब्जे से सोसाइटी के एक हजार सदस्यों को न्याय मिला है।भू-माफियाओं के विरूद्ध इंदौर में चलाये जा रहे अभियान के सुखद परिणाम सामने आया हैं।

भू-माफियाओं के कब्जे से पीड़ित प्लाट धारकों ने अपने प्लाट का कब्जा मिलने पर खुशी जाहिर किया है। इंदौर में आयोजित 'घर का सपना-पूरा हुआ अपना' कार्यक्रम में कल सोसाइटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार जताया। विभिन्न रहवासी संघों ने शिवराज सिंह चौहान का शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी भू-माफिया को नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि आम जनता को न्याय और अधिकार मिले। नागरिकों की खुशी, मुस्कराहट एवं ही मेरा स्वागत है। मुझे जनता का आनंद एवं संतोष चाहिये। जनता के साथ अत्याचार एवं अन्याय करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर मनीष सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश ही नहीं देश के लिये मिसाल होगी। उन्होंने कहा कि वे अन्य अधिकारियों को भी अपना प्रजेंटेशन दें। भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करना हमारा फर्ज है। सभी को प्लाट का कब्जा दिलवाने एवं उनको मकान बनवाने में प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जायेगी।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार का संकल्प है कि हर आवासहीन का अपना घर होगा। भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जायेगी।सांसद शंकर लालवानी ने कहा जिला प्रशासन ने जिस तत्परता से कठोर कार्रवाई की, वह सराहनीय है। यह मुहिम हर पीड़ित को उनका हक दिलाने तक जारी रहेगी। हर पीड़ित को प्लाट मिले, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में भू-माफियाओं से पीड़ित लोगों ने शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बहुत बड़ी पीड़ा से मुक्ति मिली है। पीड़ितों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने असंभव को संभव कर दिखाया। अब शासन–प्रशासन हमारे द्वार पर आकर समस्या हल कर रही है। पहले हम असुरक्षित थे, अब माफिया असुरक्षित है।

इंदौर में कल 'घर का सपना-पूरा हुआ अपना' कार्यक्रम में 1000 सोसाइटी के सदस्यों ने श्री चौहान का आभार प्रदर्शन किया। 1000 सोसायटियों में भू-माफियाओं से कब्जे वापस लिए गए। पहले चरण में 2239 भूखंडों की तीन कालोनियों की समस्या दूर कर पात्र हितग्राहियों को आधिपत्य दिया जाएगा। अगले चार महीने में 12 सोसायटियों के लगभग 8-10 हजार सदस्यों की समस्या का निपटारा कर 35000-40000 करोड़ के भूखंड पात्र सदस्यों को दिए जायेंगे। मजदूर पंचायत सोसयटी और देवी अहिल्या बाई सोसायटी के करीब तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1500 भूखंड मुक्त कराकार पात्र सदस्यों को दिये जा रहे हैं।

इसके साथ ही इंदौर में कंप्यूटर बाबा, राजकुमार खटीक, प्यारे मिया, बबलू पंचर, शेख मुख्तियार, सुरेंद्र सांघवी, अश्विन सिरोलिया, शादाब उर्फ लंग्डा, फरहान खान, अकरम उर्फ चिटकू, नबाब खान, बब्बू उर्फ सुल्तान शेख, रमेश सिंह, विक्की यादव, बबलू उर्फ बलराम, अंकित, असलम उर्फ मोटा, संजू काना और संजय, नानू उर्फ जितेंद्र, रघुवीर उर्फ भोण्डी, शुभम उर्फ नेपाली, अलका, धरम उर्फ ठाणे, बबबू उर्फ सुल्तान शेख, छब्बू उर्फ साबिर शेख, मुस्ताख शेख, इस्लाम पटेल, मजहर, लक्की ठाकुर उर्फ हेमंत, सलमान, याकूब, मोनू, जिशान और अथहर बेग जैसे कई भू-माफिया/गुंडों/अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

epmty
epmty
Top