सीबीआई के बाउंसर झेलने को सिसोदिया दफ्तर रवाना- बोले जेल भी गया..

सीबीआई के बाउंसर झेलने को सिसोदिया दफ्तर रवाना- बोले जेल भी गया..

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई के बुलावे पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर रवाना हो गए हैं। पूछताछ के लिए रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम ने रोड शोर निकाला और बोले की जेल भी गया तो मुझे कोई परवहा नहीं है।

रविवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्य में शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई द्वारा की जाने वाली पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर की तरफ रवाना हो गए हैं। वह अपने समर्थकों के साथ अपनी कार में सवार होकर जांच एजेंसी के दफ्तर के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना होते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं और करता रहूंगा।

लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद मेरे और पार्टी के साथ है। यदि कुछ महीने जेल में भी मुझे रहना पड़े तो इसकी कोई परवाह नहीं है क्योंकि मैं सरदार भगत सिंह का अनुयाई हूं और देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। केंद्र के झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो बहुत ही छोटी सी बात है। उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भगवान डिप्टी सीएम के साथ है और लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूसन नहीं आभूषण होता है।

epmty
epmty
Top