कुत्ता प्रेमियों को झटका- पाल सकेंगे केवल एक कुत्ता और उसके लिए भी..

कुत्ता प्रेमियों को झटका- पाल सकेंगे केवल एक कुत्ता और उसके लिए भी..

नई दिल्ली। सरकार की ओर से कुत्ता पालकर उसे बेचने वाले कारोबारियों के साथ-साथ कुत्ता प्रेमियों को भी जोर का झटका धीरे से दिया गया है। क्योंकि हरियाणा में अब लोग घर के भीतर केवल एक ही कुत्ता पाल सकेंगे और इसके लिए भी उन्हें लाइसेंस लेना जरूरी होगा। कुछ अन्य शर्तें भी कुत्ता पालन को लेकर सरकार की ओर से लगाई गई है, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार ने डॉग लवर्स को जोर का झटका धीरे से देते हुए कुत्ते पालने का लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है। लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति अपने घर के भीतर केवल एक ही कुत्ता पाल सकेगा। सरकार की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक घर के भीतर पाले गए कुत्ते को घुमाने या कहीं बाहर ले जाने पर उसे मुखौटा पहनाना होगा, ताकि वह रास्ते में किसी व्यक्ति को अचानक से हमला कर काट नहीं सके।

सरकार की ओर से जारी किए गए फरमान के मुताबिक कुत्ता पालने के लिए लोगों को सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी कुत्ते के पंजीकरण और लाइसेंस की कार्यवाही को पूरा करेंगे। सरकार की ओर से बनाए गए नियमों के बाद कुत्ता पालकर उसे बेचते हुए भारी धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगे लोगों को करारा झटका लगा है। एक कुत्ते पालन का नियम बनाए जाने से अब लोग घरों के भीतर बेचने के लिए कुत्ते नहीं पाल सकेंगे। कुत्तों को पालने के लिए बनाए गए नियमों का यदि कोई व्यक्ति पालन नहीं करता है तो उसे जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है।

epmty
epmty
Top