10 दिन से फरार शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनाने वाला गिरफ्तार

10 दिन से फरार शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनाने वाला गिरफ्तार

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तकरीबन 8 महीने पहले ही उद्घाटित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले को लेकर किरकिरी झेल रही शिंदे सरकार की पुलिस ने अब प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार एवं ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे मूर्तिकार को ढूंढने में पुलिस को 10 दिन लग गए।

महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने के मामले में कल्याण पुलिस ने मूर्तिकार ठेकेदार जयदीप आप्टे को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

अरेस्ट किए गए मूर्तिकार की तलाश के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थी जो उसे मुंबई, सिंधु दुर्ग, ठाणे और कोल्हापुर की खाक छानते हुए उसे तलाश करती घूम रही थी लेकिन फरार हुआ ठेकेदार कल्याण में छिपा हुआ बैठा था।

ठेकेदार को तलाशने में पुलिस के 10 दिन लग गए। पुलिस ने मंगलवार को ही जयदीप आप्टे के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। 26 अगस्त को मूर्ति गिरने के बाद से फरार चल रहे मूर्तिकार एवं ठेकेदार को अब गिरफ्तारी के बाद आने से सिंधुदुर्ग ले जाया गया है, जहां उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

epmty
epmty
Top