बोले शिंदे- सरकार प्रतापगढ़ किले के संरक्षण के लिए कोई कमी नहीं रखेगी

बोले शिंदे- सरकार प्रतापगढ़ किले के संरक्षण के लिए कोई कमी नहीं रखेगी

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ किले के संरक्षण के लिए कोई कमी नहीं रखेगी।

शिंदे, रविवार शाम को सतारा जिले की महाबलेश्वर तहसील के पार में दुर्ग रायेश्वर से प्रतापगढ़ किला अभियान के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा और ऊर्जा के साथ काम कर रही है। प्रतापगढ़ किला उनकी वीरता का प्रतीक है। प्रतापगढ़ किले के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है, जिसमें से 13 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं और सरकार इस किले के संरक्षण के लिए कोई कमी नहीं रखेगी।

शिंदे ने कहा कि चूंकि छत्रपति शिवाजी महाराज ने रायेश्वर में 'स्वराज्य' की शपथ ली थी, इसलिए यह स्थान महत्वपूर्ण हो गया है। यह हमारा भाग्य है कि हम उस भूमि पर पैदा हुए जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पवित्र स्पर्श से धन्य है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को गौरवशाली विरासत से अवगत कराने के लिए ऐसे अभियान महत्वपूर्ण हैं और सरकार राज्य के सबसे पुराने मंदिरों के संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक मकरंद पाटिल, महेश लांडगे, नितेश राणे, संभाजी भिड़े एवं अन्य उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top