सरकारी जमीन पर बीजेपी नेता के दुकान निर्माण को एसडीएम ने रुकवाया

सरकारी जमीन पर बीजेपी नेता के दुकान निर्माण को एसडीएम ने रुकवाया

महोबा। सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए जब भारतीय जनता पार्टी के नेता ने दुकानों का निर्माण कराना शुरू कर दिया तो मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया और एक टीम गठित करते हुए उसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को एसडीएम सदर की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महोबा शहर के चरखारी बाईपास इलाके में सरकारी जमीन पर अवेघ रूप से कराए जा रहे दुकानों के निर्माण कार्य को मौके पर पहुंचकर बंद करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर हो रहे दुकानों के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद हरकत में आए प्रशासन ने तुरंत शिकायत का संज्ञान लेते हुए दुकान निर्माण के काम को बंद करा दिया है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से दुकान निर्माण कराने का आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता के ऊपर लगा है। एसडीएम द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों का निर्माण रुकवा दिए जाने के बाद अब विपक्ष हमलावर होते हुए इस मामले को मुद्दा बनाने में जुट गया है। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में एक टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य होने पर उसे गिराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top