रविवार को भी खुलेंगे स्कूल और बनेगा मिड डे मिल भी

रविवार को भी खुलेंगे स्कूल और बनेगा मिड डे मिल भी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा स्कूल अब रविवार को भी खोले जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की वजह से खोले जाने वाले स्कूलों में दोपहर के समय मिड-डे-मील भी बनाकर बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 13 अगस्त दिन रविवार को भी राज्य भर के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है।


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश भर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की वजह से रविवार को उत्तर प्रदेश के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा स्कूल खोले जाने का निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी किया गया है। मौजूदा समय में 9 से 15 अगस्त के बीच बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है।

महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद प्रदेशभर के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के स्कूलों को रविवार के दिन खोलने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि रविवार को बच्चों के लिए स्कूलों में मिड डे मिल भी आम दिनों की तरह बनाकर बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा।

epmty
epmty
Top