संगमा ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ - मोदी - शाह रहे मौजूद

संगमा ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ - मोदी - शाह रहे मौजूद

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव जीतने वाले एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनरोड संगमा ने दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है।

गौरतलब है कि 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। जब चुनाव परिणाम आए तो नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने का काम किया था। एनडीए के गठबंधन वाली एनपीपी पार्टी के 26 विधायकों के साथ ही उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की भी दो सीटें आई थी लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह तक नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ 45 विधायकों का समर्थन हो गया है।

मेघालय की राजधानी शिलांग में एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनरोड संगमा ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले वे साल 2018 में भी पहली बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। कॉनरोड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसी हस्तियां भी मौजूद रही।

epmty
epmty
Top