बोले योगी- खूब देखो दा केरल स्टोरी फिल्म- नहीं देना होगा कोई टैक्स

बोले योगी- खूब देखो दा केरल स्टोरी फिल्म- नहीं देना होगा कोई टैक्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश में दा केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी इस फिल्म को कर मुक्त किया जा चुका है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए दा केरल स्टोरी फिल्म कर मुक्त कर दी गई है। सिनेमाघरों में दा केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंचने वाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से वसूला जाने वाला कोई भी कर नहीं देना पड़ेगा।

जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के सहयोगियों के साथ दा केरल स्टोरी फिल्म को देख सकते हैं। कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने चुनाव प्रचार में दा केरल स्टोरी फिल्म का जिक्र कर चुके हैं।

epmty
epmty
Top