बोले डिप्टी CM- खिलाड़ियों को नौकरी के साथ-साथ दी जाएंगी अन्य सुविधाएं

बोले डिप्टी CM- खिलाड़ियों को नौकरी के साथ-साथ दी जाएंगी अन्य सुविधाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम करने जा रही है जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को नौकरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

रायबरेली की डलमऊ तहसील में नगर पंचायत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरूवार को डा शर्मा ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण बांटे। बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्होंने इसे विपक्षियों की साजिश करार दिया और कहा कि माफिया बाद खत्म हो रहा है इसीलिए विपक्षियों को तकलीफ हो रही है आज अपराधी भाई युक्त है और जनता भयमुक्त है।

उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने रायबरेली में कई कार्यक्रमों में शिरकत की सबसे पहले वह मेघा महोत्सव पहुंचे जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। डिप्टी सीएम ने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने पर देश के सभी नागरिकों को बधाई दी उन्होंने कहा कि विश्व में भारत पहला देश बना है जहां पर सौ करोड़ों नागरिकों को वैक्सीन लग चुकी है। उत्तर प्रदेश की प्रशंसा करते हुए उन्होंने वैक्सीनेशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुद की सरकार की पीठ थपथपाई है।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के बाद डिप्टी सीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहां पर चल रहे अमृत क्रीड़ा महोत्सव में शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर आने वाले समय में खेल के उज्जवल भविष्य की जानकारी दी।



epmty
epmty
Top