बोले डिप्टी CM-कॉमन सिविल कोड लागू करना जरूरी-हम कर रहे हैं विचार

बोले डिप्टी CM-कॉमन सिविल कोड लागू करना जरूरी-हम कर रहे हैं विचार

लखनऊ। गृह मंत्री की ओर से देश के सभी राज्यों में कॉमन सिविल कोड लागू किये जाने की बात कहे जाने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भी कॉमन सिविल कोड लागू होना चाहिए। सभी को कॉमन सिविल कोड की मांग करने के साथ ही लागू किये जाने पर इसका स्वागत भी करना चाहिए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भी कॉमन सिविल कोड लागू होना चाहिए। इस दिशा में ठोस कदम बढाने की बाबत उत्तर प्रदेश सरकार अपनी सोच बना रही है। हमारी सरकार का मन सिविल कोड लागू करने के पक्ष में है और यह उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश भर के अन्य लोगों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा है कि कॉमन सिविल कोड का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों से किए गए वादों में भी मुख्य है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने के दौरान भी विपक्ष ने हमारा साथ नहीं दिया था। उसके बाद भी राज्य से इस धारा को हटाया गया। इसी तरह कॉमन सिविल कोड को भी लागू किया जाएगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मौजूदा परिपेक्ष में कॉमन सिविल कोड लागू करने की आवश्यकता भी है। किसी के लिए कुछ और किसी के लिए दूसरा कानून हो यह देश के भीतर नहीं होना चाहिए। जिस प्रकार से उत्तराखंड राज्य की सरकार अपने सूबे के भीतर कॉमन सिविल कोड लागू करने जा रही है ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश समेत देश के बाकी बचे राज्यों में भी कॉमन सिविल कोड को लागू करने पर विचार चल रहा है।

epmty
epmty
Top