बोले सीएम योगी-प्रदेश में कहीं नहीं लगेगा लॉकडाउन

बोले सीएम योगी-प्रदेश में कहीं नहीं लगेगा लॉकडाउन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 5 शहरों में अभी लाॅकडाउन लगाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि लाॅकडाउन लगाए जाने से गरीबों की रोजी रोटी पर बंदी की करारी मार पड़ती है।

प्रयागराज हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को निर्देश जारी करते हुए सरकार को प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर पांच शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। एसीएस सूचना नवनीत सहगल में लॉकडाउन लगाए जाने की बाबत कहा है कि आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और लोगों को राह पर लाने के लिए सख्ताई बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। आगे भी कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण के लिये लगातार सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने के लिए साथ-साथ गरीबों की आजीविका को भी बचाना जरूरी है। इसलिए उत्तर प्रदेश के शहरों में अभी कहीं पर भी संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिये लोग स्वतः स्फूर्ति के भाव से कई जगह स्वैच्छिक बंदी लागू कर रहे हैं। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य के 5 जिलों में सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि चाहे कोई निजी हो या सरकारी सभी प्रतिष्ठानों को आगामी 26 अप्रैल तक बंद कर दिया जाए। आदेशों में कहा गया कि केवल आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी जाएगी।

epmty
epmty
Top