बोले सीएम-लॉकडाउन में दी जाएगी ढील

बोले सीएम-लॉकडाउन में दी जाएगी ढील

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक जून के बाद कुछ जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार की देर रात किये गये ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना महामारी की दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है लेकिन 10 से 15 जिलों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके कारण म्यूक्रोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) का खतरा और बढ़ गया है।

इसबीच केंद्र सरकार ने कोविड कंटेनमेंट दिशानिर्देशों को 30 जून तक बढाने के आदेश दिया गया हैं। इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से स्थानीय स्थिति के अनुरुप चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में छूट देने को कहा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामले 45 दिनों बाद घटकर दो लाख के नीचे आ गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दो लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए है। इससे पहले 14 अप्रैल को देश में कोरोना के 1,84,372 नये मामले दर्ज किए गए थे।

राहत की बात यह रही कि इस बीच एक लाख 59 हजार 459 मरीज कोरोनामुक्त हुए। रिकवरी दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गयी।

इस बीच गुरुवार को 29 लाख 19 हजार 699 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 75 लाख 20 हजार 660 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,86,364 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 75 लाख 55 हजार 457 हो गया। इस अवधि में दो लाख 59 हजार 459 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 48 लाख 93 हजार 410 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 76,755 कम होकर 23 लाख 43 हजार 152 हो गये हैं। इसी अवधि में 3660 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.50 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.16 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 13,981 और घटकर 3,03,752 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 34,370 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 52,76,203 हो गयी है जबकि 884 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 92,225 हो गया है।

epmty
epmty
Top