बोले सीएम- 30 की उम्र से पहले करें शादी- 22 से 30 के बीच करें यह काम

बोले सीएम- 30 की उम्र से पहले करें शादी- 22 से 30 के बीच करें यह काम

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महिलाओं को सही उम्र में मां बनने की सलाह देते हुए कहा है कि शादी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है। महिलाओं को इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए। अगर वह 30 साल की उम्र के बाद बच्चे को जन्म देती है, तो कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी मे बाल विवाह एवं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिन महिलाओं ने अभी तक शादी नहीं की है उन्हें जल्द ही विवाह कर लेना चाहिए।

क्योंकि भगवान ने हमारे शरीर को इस तरह से बनाया है कि हर एक चीज उम्र सीमा के तहत संपन्न कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी नहीं करने और सही उम्र में बच्चे पैदा नहीं करना भी मां और शिशु मृत्यु दर को बढ़ाने का कारण है। इसलिए मैं सभी महिलाओं को सलाह देना चाहूंगा कि 30 साल से कम की उम्र में उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।

epmty
epmty
Top