'सड़क-सुरक्षा संस्कृति' को दिया जाएगा बढ़ावा

सड़क-सुरक्षा संस्कृति को दिया जाएगा बढ़ावा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा है कि राज्य में सड़क सुरक्षा अभियान को जन अभियान बनाया जाएगा और इसे 'सड़क सुरक्षा संस्कृति' के रूप में स्थापित किया जाएगा।

मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां राज्य परिवहन विकास और सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लगभग 95 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों के कारण होती हैं। इनमें से 62.86 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवर स्पीड के कारण होती हैं जिन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रदेश और जिलों में व्यापक रूप से सड़क-सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए हैं जिसके फलस्वरूप गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 7.62 प्रतिशत, मृत्यु दर में 5.13 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 11.65 प्रतिशत की कमी आई है।


परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग और ओवर टेकिंग जैसी गलत आदतों के प्रति लोगों को जागरूक कर हिमाचल को सुरक्षित राज्य बनाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए सड़कों के ब्लैक स्पाॅट्स को ठीक करने के निर्देश दिए और कहा कि समयबद्ध कार्य पूरा न करने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि अधिकतर 20 से 30 आयु वर्ग लोग अधिकतर सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं। इसलिए विद्यालय स्तर पर बच्चों को सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इस सम्बंध में शीघ्र ही विद्यालयों में सड़क-सुरक्षा सम्बंधी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

epmty
epmty
Top