लगा प्रतिबंध- वैष्णो देवी नहीं ले जा सकेंगे लैपटॉप कैमरा एवं टैब

नई दिल्ली। वैष्णो देवी माता मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों के कैमरा, लैपटॉप एवं टैब साथ में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सभी चीजों को अब कटरा में ही जमा कराना होगा।

रविवार को वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से जारी की गई s.o.p. में कहा गया है कि कोई भी श्रद्धालु अब वैष्णो माता की यात्रा के दौरान अपने साथ कैमरा, लैपटॉप एवं टैब लेकर नहीं जा सकेंगे। क्योंकि इन सब पर बोर्ड की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने कहा है कि जो कोई व्यक्ति इन वस्तुओं को अपने साथ लेकर पहुंचेगा उसे लैपटॉप कैमरा एवं टैब कटरा में ही जमा कराने होंगे। हालांकि प्रशासन की ओर से मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

मोबाइल फोन पर प्रतिबंध नहीं लगाए जाने को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि मोबाइल फोन के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने परिजनों के साथ संपर्क में रहते हैं। इसलिए मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।