मिली राहत-पेट्रोल पर 5 और डीजल पर हुई 10 रूपये की कटौती

मिली राहत-पेट्रोल पर 5 और डीजल पर हुई 10 रूपये की कटौती

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर की गई 5 और 10 रूपये वेट की कटौती के बाद कई राज्य सरकारों की ओर से अपने अपने स्तर से वेट दरों में कटौती की गई थी जिसके चलते लोगों को निरंतर बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों से थोड़ी राहत मिल गई थी। हालांकि विपक्षी दलों की कई सरकारों की ओर से भी अपनी तरफ से वेट दर में कटौती का एलान कर दिया गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अभी कमी नहीं की गई थी।

सोमवार को राज्य सरकार की ओर से अपने स्तर से टैक्स की कटौती का ऐलान करते हुए छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री ने जनता को डीजल पेट्रोल के दामों में राहत की सौगात दी है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक डीजल पर 2 प्रतिशत और पेट्रोल पर 1 प्रतिशत वैट दर की कटौती की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डीजल और पेट्रोल पर की गई कटौती से सरकारी खजाने पर एक हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में चल रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर रखे हैं, जिससे राजधानी दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार 18 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि इससे पहले तकरीबन रोजाना डीजल और पेट्रोल के दामों में तेल कंपनियों की ओर से बढ़ोतरी की जा रही थी, जिसके चलते देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम सो रुपए प्रति लीटर से भी ऊपर चले गए थे। रोजाना बढ़ रही डीजल पेट्रोल की कीमतों से देश में महंगाई को लेकर हाहाकार सा मच गया था।



epmty
epmty
Top