आफत में राहत-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब 18 जुलाई को

मेरठ। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 की संशोधित तिथि के अनुसार बीएड में प्रवेश के लिए अब 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ राजीव गुप्ता ने बताया कि इसके आदेश आ चुके हैं। सेंटरों की सूची आने के बाद उनको तैयारी के निर्देश दिए जाएंगे। मेरठ में कोविड-प्रोटोकाल के तहत ही प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आरंभ होने से पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। 10 अगस्त से दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी और 30 अगस्त से शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ऐसे कॉलेज जिन्हें 31 जुलाई तक बीएड कोर्स चलाने की संबद्धता दी जाएगी, वह काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। अभी तक 10 मई तक संबद्धता पाने वाले कॉलेजों को ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। बीएड कोर्स की करीब सवा दो लाख सीटें हैं। यूपी बीएड परीक्षा 2021