UP में आंगनबाड़ी के 5300 खाली पदों पर भर्ती

UP में आंगनबाड़ी के 5300 खाली पदों पर भर्ती

लखनऊ। आंगनबाड़ी में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आंगनबाड़ी के खाली 5300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. संबंधित विभाग अगले तीन दिन में विज्ञापन जारी करने वाला है. इसके बाद 21 दिनों का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

निदेशक आईसीडीएस ने सभी जिलाधिकारियों को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर खाली 5300 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाएं. विज्ञापन जारी होने के बाद 21 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में हर हाल में पूरी कर ली जाए।

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सहायिका से आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. कार्यकत्री पद के लिए केवल वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने पांच साल सहायिका के पद पर काम किया हो।

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रारूप एनआईसी द्वारा तैयार किया जाएगा. जिसे सभी जिलों को भेजा जाएगा. आवेदन प्रकाशित होने के बाद चयन प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी की जाएगी. प्रदेश में आंगनवाड़ी और मिनी केंद्र पर कार्यकर्ति्रयों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को 10वीं परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. वहीं, सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पांचवीं पास रखी गई है।

इन पदों पर केवल गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का ही चयन किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयों के चयन के लिए शहरी क्षेत्रों में गरीबी की आय सीमा 56460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की आय सीमा 46080 रुपये निर्धारित की गई है।

इन पदों पर सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट बनाते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक में मिले अंकों को जोड़ा जाएगा. वहीं, अगर आवेदक के पास ग्रेजुएशन के बाद भी कोई डिग्री है तो उसके अंको को जोड़ा नहीं जाएगा।

हिफी














epmty
epmty
Top