मान्यता होगी खत्म- 2005 निजी स्कूलों पर इस कारण लटकेंगे ताले

मान्यता होगी खत्म- 2005 निजी स्कूलों पर इस कारण लटकेंगे ताले

नई दिल्ली। शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तकरीबन 2005 निजी स्कूलों के यू डाइस कोड रद्द कर दिए जाने की वजह से अब इन स्कूलों पर ताले लटक जाएंगे। यू डाइस कोड रद्द होने की वजह से इन 2005 स्कूलों की सीबीएसई एवं आईसीएसई से प्राप्त मान्यता भी खत्म हो जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के तकरीबन 2005 निजी स्कूलों पर ताले लटक वाने का बंदोबस्त कर दिया है। परिषद ने इन सभी स्कूलों के यू डाइस कोड को रद्द कर दिया है। यू डाइस कोड रद्द होने की वजह से अब इन स्कूलों की सीबीएसई और आईसीएस से मिली मान्यता भी खत्म हो जाएगी।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से ऐसे स्कूल, जिनके यू डायस कोड रद्द किए गए हैं, उनकी जिलेवार सूची जारी कर दी है। सभी जिला शिक्षा दफ्तरों को यह निर्देश दिया गया है कि वह इन स्कूलों पर नजदीकी नजर रखें जिससे यू डाइस कोड रद्द हुए स्कूल आगे बच्चों के नामांकन नहीं ले सके और अभिभावक को स्कूल प्रबंधन गुमराह नहीं कर सके। दरअसल सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को यू डायस कोड भरना अनिवार्य किया गया था। इसमें संसाधन, शिक्षक और स्कूल में नामांकित बच्चों की जानकारी दी जानी थी। सरकारी स्कूलों ने तो आदेश जारी होते ही यू डायस कोड भर दिया।

लेकिन निजी स्कूलों ने सरकार की ओर से दिए गए आदेश का जवाब देना उचित नहीं समझा, जिसके चलते 2005 निजी स्कूलों द्वारा अपने स्कूल और शिक्षकों की तो जानकारी दी गई लेकिन नामांकित बच्चों की जानकारी सरकार को नहीं दी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए 10 जून तक की तिथि की समय सीमा निर्धारित की थी। लेकिन 2005 स्कूलों ने यू डाइस पोर्टल पर अपने यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसी वजह से इन स्कूलों का यू डाइस कोड रद्द कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top