मिली CM की इजाजत-गढ़मुक्तेश्वर में लगेगा गंगा स्नान मेला

मिली CM की इजाजत-गढ़मुक्तेश्वर में लगेगा गंगा स्नान मेला

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध गढ़मुक्तेश्वर मेले को फिर से धूमधाम के साथ आयोजित किए जाने की अनुमति सरकार की ओर से दे दी गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का भव्य रुप से आयोजन किया जाए।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। कोरोना काल के कारण प्रदेश सरकार की ओर से बंद किए गए मेले को भव्य रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मेला आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखा जाए। उल्लेखनीय है कि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे लोग अपने पुरखों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करते हैं। इस दौरान अनेक लोग अपने बच्चों के मुंडन संस्कार व अन्य धार्मिक रीति रिवाज संपन्न कराते है।



epmty
epmty
Top