राशन कार्ड धारकों को बिना परिवार आईडी मिलेगा योजनाओं का लाभ

राशन कार्ड धारकों को बिना परिवार आईडी मिलेगा योजनाओं का लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को एक और बड़ी राहत देते हुए कहा है कि परिवार आईडी के बगैर भी राशन कार्ड धारकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य में रह रहे लोगों की तैयार कराई जा रही परिवार आईडी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य के राशन कार्ड धारकों की परिवार आईडी बनवाने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड धारको को बिना परिवार आईडी के सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 9 प्रकार के क्लाइमेटिक जोन है, जिसके चलते यहां पर आपदा आने की हर समय आशंका बनी रहती है। ऐसे हालातों में राशन कार्ड धारकों को समय पर राशन दिया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद राज्य के राशन कार्ड धारकों को एक बहुत बड़ी राहत मिली है क्योंकि कहा जा रहा था कि बगैर परिवार आईडी के अगले दिनों में राशन कार्ड धारको को राशन नहीं मिलेगा और वह परिवार आईडी के बगैर सरकार की योजनाओं से भी वंचित रह जायेंगे।

epmty
epmty
Top