राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ओबीसी वर्ग से नही होने का आरोप

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ओबीसी वर्ग से नही होने का आरोप

रेंगारपाली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह ओबीसी वर्ग से नही आते है और वर्ष 2000 में उनकी जाति को गुजरात सरकार ने ओबीसी वर्ग में शामिल किया था।

गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश के मौके पर आयोजित स्वागत सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी वर्ग में पैदा नही हुए,उनकी जाति मोढ़ घांची हैं जिसे गुजरात सरकार ने वर्ष 2000 में ओबीसी वर्ग में शामिल किया था।उन्होने कहा कि मोदी 24 घंटे कहते है कि ओबीसी वर्ग से आते है जबकि सच्चाई यह हैं कि वह जनरल कास्ट से आते है।उन्होने कहा कि जबसे जाति जनगणना को लेकर उन्होने दबाव बनाना शुरू किया तो वह अब कहने लगे है कि देश में केवल दो जातियां है गरीब और अमीर। सच्चाई यह नही है, देश में हजारों जातियां है और किसकी कितनी संख्या है उनकी गणना जरूरी है।

उन्होने ओडिशा में प्रेस कान्फ्रेन्स में जाति जनगणना की मांग को देश जोड़ने की बजाय तोड़ने की कोशिश के पूछे प्रश्न का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की 73 प्रतिशत आबादी को कुछ नही मिल रहा हो,वे भूखे मर रहे हो और मुश्किलों से जूझ रहे हो क्या यह ठीक है।यह पता लगाना जरूरी है कि कौन कितना है,और उनके बीच धन और संसाधनों का बंटवारा कैसे हो रहा है।उन्होने कहा कि देश के 200 कारपोरेट घरानों में एक भी ओबीसी,दलित और आदिवासी नही है।उन्होने कहा कि जनरल कास्ट में भी गरीब है,उनका भी पता लगना जरूरी है।

गांधी ने कहा कि इन्दिरा जी को 20 सूत्रीय कार्यक्रम था जबकि इनका केवल दो सूत्रीय कार्यक्रम है कि अन्याय बढ़ाओ और हिंसा एवं नफरत फैलाओं। 40 सालो में सबसे अधिक बेरोजगारी इस समय है,महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को लगातार बेचा जा रहा है। आदिवासियों की जमीन लगातार छीनी जा रही है।उन्होने कहा कि एक उद्योग समूह को 24 घंटे सब कुछ सौंपा जा रहा है।उन्होने यात्रा के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की।

इससे पूर्व यात्रा के छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट,ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल के नेता डा.चरणदास महंत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,ओडिशा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता के अलावा बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

यात्रा का आज शाम रायगढ़ जिले के दर्रामुड़ा में रात्रि विश्राम रहेगा। इसके बाद 09 एवं 10 फरवरी को यात्रा का अवकाश रहेगा। 11 फरवरी को यात्रा फिर दर्रामुड़ा से शुरू होंगी। यात्रा 13 फरवरी तक राज्य में रहेंगी और 14 फरवरी को दोपहर रामानुजगंज होते हुए उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top