लोक निर्माण विभाग बनाएगा गगनचुंबी इमारतेंः डिप्टी सीएम

लोक निर्माण विभाग बनाएगा गगनचुंबी इमारतेंः डिप्टी सीएम

लखनऊ। 50 करोड़ से अधिक की लागत की भवन परियोजनाओं का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने के फैसले के बाद से ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में बड़ी इमारतों के बनाने का ताना-बाना बुना जा रहा है।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया गया है। इस सेल में चीफ इंजीनियर की तैनाती तो है ही, इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता व 10 चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है। स्वीकृत/ प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है और कंसलटेंट आदि के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है।

उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भवन से सेल को और अधिक मजबूत करते हुए नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल सम्भाग के अन्तर्गत आच्छादित मण्डल प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, देवीपाटन (गोण्डा), गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी व विन्ध्याचल के अन्तर्गत 2294.68 करोड़ रुपये की लागत से 14 कार्यों को कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अलावा पूरे प्रदेश मे 50 करोड़ से अधिक अनेक परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्वान्चल सम्मान के जिन कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है उनमें जनपद कुशीनगर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय बस्ती का निर्माण कार्य, जनपद गोण्डा में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय गोण्डा का निर्माण कार्य, जनपद सुल्तानपुर में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़ का निर्माण कार्य, जनपद सोनभद्र के जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र का निर्माण कार्य, जनपद चन्दौली में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य, अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी का निर्माण कार्य, जनपद कौशाम्बी में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर राजकीय मैडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य तथा अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज का निर्माण कार्य सम्मिलित है।

epmty
epmty
Top