लोक निर्माण विभाग असुरक्षित, जिलाधिकारी ने भवन ध्वस्तीकरण के दिए आदेश

लोक निर्माण विभाग असुरक्षित, जिलाधिकारी ने भवन ध्वस्तीकरण के दिए आदेश

चमोली। जोशीमठ स्थित लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) का निरीक्षण भवन जोशीमठ में आये भू धसांव के कारण असुरक्षित हो गया है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उक्त भवन को तत्काल ध्वस्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सीबीआरआई रुड़की द्वारा लोक निर्माण विभाग के इस निरीक्षण भवन को ध्वस्तीकरण श्रेणी में रखा गया है भूधंंसाव के कारण लोनिवि निरीक्षण भवन के निकट अवस्थित आवासीय भवनों एवं अन्य संरचनाओं की क्षति की संभावनाओं को मद्देनजर निरीक्षण भवन को आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top